Sunday, August 10, 2025
More

    चैंपियन टाइटंस को लगा बड़ा झटका, केन विलियमसन आईपीएल से बाहर

    अहमदबबाद । इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहले आईपीएल मैच में जीत दर्ज करने वाली गुजरात टाइटंस की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टाइटंस के बल्लेबाज़ केन विलियमसन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ सीज़न के पहले ही मैच में फ़ील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लगी थी। वह अब अपने देश न्यूज़ीलैंड लौटेंगे। गुजरात के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा कि चोट की वजह से केन को टूर्नामेंट के शुरुआत में ही खो देना दुःखद है। हम उनके जल्दी ठीक होने और मैदान पर लौटने की कामना करते हैं। विलियमसन को चेन्नई की पारी के दौरान 13वें ओवर में चोट लगी थी, जब वह ऋतुराज गायकवाड़ की एक शॉट को डीप स्क्वेयर लेग पर उछलकर कैच करने का प्रयास कर रहे थे।

    इसके बाद वह फ़ील्डिंग और बल्लेबाज़ी के लिए नहीं आए और गुजरात को साई सुदर्शन को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लाना पड़ा। अभी यह नहीं पता है कि विलियमसन की यह चोट कितनी गंभीर है और वह कितने दिन तक ऐक्शन से बाहर रहेंगे। वह हाल ही में कोहनी की चोट से उबरे थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular