Thursday, October 23, 2025
More

    रिमझिम बारिश ने बदला लखनऊ का मिजाज, क्रिसमस से पहले बढ़ी ठिठुरन

    •  मौसम विभाग के अनुसार  28 दिसंबर तक ठंड बढ़ेगी, बारिश और बादलों से तापमान में गिरावट

    लखनऊ (रघुबीर शर्मा) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में क्रिसमस से एक दिन पहले रिमझिम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। सोमवार से शुरू हुए मौसम के बदलाव के बाद, मंगलवार को भी शहर में बादलों की आवाजाही और रुक-रुक कर बारिश जारी रही। इसने न केवल तापमान में गिरावट लाई, बल्कि ठिठुरन भी बढ़ा दी।

    मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, दोपहर के बाद बारिश में कमी आ सकती है। इसके बावजूद, शहर में प्रदूषण स्तर में भी कमी आई है।

    लखनऊ के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों के अनुसार, लालबाग की हवा “लाल” (खतरनाक श्रेणी) में दर्ज की गई है, जबकि अलीगंज और तालकटोरा की हवा “नारंगी” (खराब श्रेणी) में है। गोमतीनगर, बीबीएयू और कुकरैल की हवा “पीली” (मध्यम श्रेणी) में मापी गई है।

    7 दिनों तक चलाएंगे स्वच्छता महाकुंभ अभियान : मंत्री एके शर्मा

    आगामी दिनों में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। 28 दिसंबर तक बादलों और रुक-रुक कर बारिश के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट बनी रहेगी, जिससे ठिठुरन और गलन बढ़ेगी।

    मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र लखनऊ में बारिश और बादलों के गतिविधि को बढ़ावा दे रहा है। इस दौरान, शहर के लोंगो को अब ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी ।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular