Saturday, January 24, 2026
More

    चेन्नई बुल्स ने जीता अपना पहला GMRरग्बी प्रीमियर लीग खिताब

    • फाइनल में चेन्नई बुल्स ने दिल्ली रेड्ज को 41-0 से हराकर टाइटल अपने नाम किया।

    मुंबई , खेल संवाददाता|शाहाजी राजे भोसले स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई बुल्स ने जबरदस्त, शानदार और सांसें थाम देने वाला प्रदर्शन करते हुए GMR रग्बी प्रीमियर लीग के पहले सीजन के चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

    फाइनल में चेन्नई बुल्स ने दिल्ली रेड्ज को एकतरफा मुकाबले में 41-0 से करारी शिकस्त दी। यह जीत न केवल खिताबी रही, बल्कि पूरे सीजन की सबसे बड़ी जीत भी साबित हुई। वहीं, दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद हीरोज, जिन्होंने लीग स्टेज में टॉप किया था, ने बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स को 17-12 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।

    शानदार शुरुआत से ही चेन्नई बुल्स का दबदबा

    सेमीफाइनल में जीत की लय को बरकरार रखते हुए चेन्नई बुल्स ने फाइनल में शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। वाफाउसे मलिको ने पहला ट्राई किया, जिसे फिलिप सौतुरागा ने कन्वर्ट कर स्कोर 7-0 कर दिया।कुछ ही देर बाद जोसेवा तलाकोलो ने एक शानदार मूव को ट्राई में बदलकर और पांच अंक जोड़ दिए। टेरी कैनेडी ने दो और ट्राई किए, और गौरव कुमार ने दोनों किक्स को सफलतापूर्वक कन्वर्ट कर स्कोर 24-0 कर दिया।दिल्ली रेड्ज के लिए यह हाफ पूरी तरह एकतरफा रहा, जहाँ वे गेंद को संभालने और आक्रमण करने में नाकाम रहे।

    दूसरे हाफ में भी जारी रहा चेन्नई का शानदार प्रदर्शन। ब्रेक के बाद भी दिल्ली के हालात नहीं बदले।टेरी कैनेडी की शानदार सेटअप पर शहनवाज़ अहमद ने ट्राई किया, और सौतुरागा ने फिर से दो अंक जोड़ते हुए स्कोर 31-0 तक पहुंचा दिया। आखिरी चार मिनटों में मोहम्मद अशीक ने लगातार दो ट्राई करते हुए चेन्नई की जीत पर मुहर लगा दी। इस धमाकेदार प्रदर्शन से चेन्नई बुल्स ने पहला GMR RPL खिताब बेहद शान से अपने नाम किया।

    हैदराबाद हीरोज को मिला कांस्य पदक

    दिन के पहले मैच में हैदराबाद हीरोज ने बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स को रोमांचक मुकाबले में 17-12 से हराया। पहले हाफ में बेंगलुरु ने बढ़त बनाई थी, जब टोन शिउ और फिलिप वोकोराच ने ट्राई किए, और अकुइला रोकोलिसोआने एक किक को कन्वर्ट किया। हालांकि, हीरोज ने पहले हाफ के अंत में जोजी नासोवा के ट्राई और मैनुएल मोरेनो की किक से वापसी की शुरुआत की।दूसरे हाफ में केविन वेकेसा और भूपिंदर सिंह के ट्राई ने हैदराबाद को जीत दिलाई और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल दिलाया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular