जयपुर। विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधायकों से फीडबैक ले रहे है। फीडबैक कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर भी चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही संकल्प पत्र और बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी समीक्षा की जा रही है।
यह भी पढ़े-राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर जताया शोक
मुख्यमंत्री आवास पर आज से शुरू हुए 30 दिसम्बर तक चलने वाले फीडबैक कार्यक्रम में संभागवार भारतीय जनता पार्टी के विधायकों से चर्चा की जा रही है। यह निर्णय विधायकों की नाराजगी दूर करने और आगामी सत्र में सरकार को मजबूत करने के लिए लिया गया है।
संभागवार फीडबैक कार्यक्रम का विवरण
सीएमआर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में आज पहले दिन मुख्यमंत्री ने कोटा संभाग के समस्त मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक की। इस अवसर पर क्षेत्र के विकास कार्यों, जन-कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और आगामी परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही संभाग की प्रमुख समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार विमर्श किया गया।
इसी कड़ी में रविवार को जोधपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के विधायक मुख्यमंत्री से मिलेंगे, जबकि सोमवार को अजमेर, बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़े-राजस्थान लोक सेवा आयोग की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 28 से
बता दें कि फीडबैक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से विधायकों से उनकी समस्याओं, नाराजगी और क्षेत्रीय मुद्दों को समझने का प्रयास कर रहे है। मुख्यमंत्री बजट सत्र को लेकर पार्टी विधायकों से मिलकर उनके सुझाव भी ले रहे है। जिसके आधार पर आगामी बजट को तैयार करने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री शर्मा का यह प्रयास विधायकों के क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाने की दिशा में एक प्रयास है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फीडबैक कार्यक्रम में विधायकों के क्षेत्रीय मुद्दों को प्राथमिकता, विकास कार्यों की समीक्षा, लंबित प्रोजेक्ट्स को पूरा करना, और आगामी बजट सत्र में सरकार को विपक्ष के सामने मजबूत स्थिति में पेश करना चर्चा के मुख्य विषय हो सकते हैं।