लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता का नवीनीकरण करते हुए सक्रिय सदस्य के रूप में पार्टी में फिर से योगदान दिया। उन्होंने यह नवीनीकरण भाजपा के ‘सक्रिय सदस्यता अभियान’ के तहत किया, जो प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रेरित है।
सीएम योगी ने इस अभियान में भाग लेने पर खुशी व्यक्त की और सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल** का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करते हैं। साथ ही, उन्होंने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया और कहा कि यह अभियान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में सहायक होगा।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव को लेकर सीएम योगी की अहम बैठक : जीत के लिए बनाई रणनीतियां
यह सदस्यता अभियान पार्टी को मजबूत करने, राष्ट्रवाद और विकास के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। योगी आदित्यनाथ का मानना है कि इस अभियान से भाजपा के सिद्धांतों की पहुंच व्यापक होगी, जिससे पार्टी की वैचारिक शक्ति को मजबूती मिलेगी।