Tuesday, November 25, 2025
More

    सीएम योगी ने मिजोरम के राज्यपाल डॉ. विजय कुमार सिंह से की शिष्टाचार भेंट

    दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है, खासकर जब प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव और कैबिनेट विस्तार की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।

    इन बैठकों के दौरान क्या चर्चा हुई, इसका विस्तृत ब्योरा तो नहीं दिया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इनमें प्रदेश के आगामी राजनीतिक घटनाक्रम और संगठनात्मक बदलावों पर चर्चा हुई होगी।

    सीएम योगी आदित्यनाथ की अमित शाह से लगभग 45 मिनट की मुलाकात विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि अमित शाह का उत्तर प्रदेश की राजनीति में खासा प्रभाव है। इसके अलावा, योगी की मिजोरम के राज्यपाल डॉ. विजय कुमार सिंह से शिष्टाचार भेंट भी हुई। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के साथ योगी की यह मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है।

    पार्टी पिछले कई महीनों से इस बात को लेकर माथापच्ची कर रही है कि भूपेंद्र चौधरी की जगह किसे यूपी में किसे पार्टी की कमान सौंपी जाए। नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी नेतृत्व की संगठन के तमाम पदाधिकारियों, फ्रंटल संगठनों और आरएसएस स्वयंसेवकों से भी बातचीत की जा चुकी है।

    योगी के इस अचानक दिल्ली दौरे से माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के नाम का ऐलान किया जा सकता है।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular