Thursday, October 23, 2025
More

    सीएम योगी ने किया अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन का उद्घाटन

    लखनऊ। सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS) द्वारा आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 25वें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया। इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

    सम्मेलन में विभिन्न देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, पार्लियामेन्ट के स्पीकर, अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट के न्यायाधीशों समेत 55 देशों से 200 से अधिक न्यायविदों और कानूनविदों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

    इस अवसर पर सम्मेलन की संयोजिका एवं सीएमएस की प्रबन्धक प्रो. गीता गांधी किंगडन ने मुख्य अतिथि योगी आदित्यनाथ और विशिष्ट अतिथि ब्रजेश पाठक सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

    लीड्स रैंकिंग में यूपी 13वीं रैंक से ऊपर उठकर अचीवर स्टेट के रूप में उभरा : सीएम योगी

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन समारोह में कहा, “मैं सर्वप्रथम सीएमएस संस्थापक स्व. डॉ. जगदीश गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, जिन्होंने शिक्षा के माध्यम से विश्व में एकता और शांति स्थापित करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया।”

    मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब 26 नवम्बर से भारतीय संविधान के अमृत महोत्सव वर्ष का आगाज होने वाला हो। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 की भावनाओं को आत्मसात कर हम सभी समस्याओं का शान्तिपूर्ण समाधान कर सकते हैं।

    सम्मेलन के उद्घाटन के बाद, 55 देशों के मुख्य न्यायाधीशों और अन्य प्रमुख हस्तियों के सम्मान में सीएमएस कानपुर रोड परिसर में भव्य ‘स्वागत समारोह’ का आयोजन किया गया।

    इस समारोह का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने दीप प्रज्वलित कर किया, जबकि लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समारोह में भाग लिया।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular