Saturday, August 30, 2025
More

    CM योगी की श्रद्धालुओं से अपील, ‘मां गंगा के जिस घाट के जो समीप हैं, वहीं स्नान करें’

    लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मौनी अमावस्या पर हुई दुर्घटना के बाद श्रद्धालुओं से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और व्यवस्था से जुड़े निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करना श्रद्धालुओं के लिए जरूरी है। इसमें सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए।

    प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली

    इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली थी। प्रधानमंत्री प्रयागराज में मची भगदड़ पर करीब से नजर बनाए हुए हैं। उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस संबंध में बात की। उन्होंने सभी घायलों को हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा देने का आश्वासन दिया।

    सभी घायलों को महाकुंभ मेला क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया गया है

    प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ मच गई। इस में कुछ महिलाएं घायल हो गईं, जो संगम में स्नान करने के लिए जा रही थीं। यह घटना पवित्र स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच हुई, जिसके कारण अखाड़ों को कुछ समय के लिए अपना कार्यक्रम रोकना पड़ा। गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैरिकेड्स टूट गए। घायलों को तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास के अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेली अस्पताल और स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular