Thursday, October 23, 2025
More

    पाण्टून सेतु के स्थान पर नये पुल का निर्माण शुरू, विधायक डा. नीरज बोरा ने किया भूमि पूजन

    लखनऊ ।  फैजुल्लागंज क्षेत्र के लोगों को पुराना लखनऊ आवागमन को सुगम बनाने के लिए शुक्रवार को पाण्टून सेतु के स्थान पर नये स्थायी पुल निर्माण का भूमिपूजन हुआ। विधायक डा. नीरज बोरा ने क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में गोमती तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारम्भ किया तथा डबल इंजन सरकार के प्रति आभार जताया।

    विधायक डा. बोरा ने कहा कि गोमती नदी पर बने अस्थायी पीपे के पुल पर केवल साइकिल, मोटर साइकिल अथवा पैदल ही नदी पार करनी पड़ती थी। नदी में अधिक पानी आ जाने पर पीपे का पुल बह जाता था और लोगों को वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने पर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती थी। अस्थायी पीपा पुल के स्थान पर पक्का पुल तथा फैजुल्लागंज के दाऊद नगर से गऊघाट तक पक्की सड़क बनवाने के लिए वर्ष 2017 से निरन्तर प्रयासरत रहा।

    पूरी हुई बहुप्रतीक्षित मांग, जनता से किया वादा निभाया : डा. नीरज बोरा

    उन्होंने कहा कि विधान सभा में प्रश्न, याचिकायें तथा नियमों के अन्तर्गत सरकार का निरन्तर ध्यानाकर्षण कराया गया। पुल निर्माण में मानक दूरी के नियमों को शिथिल करने, शासनादेश निर्गत कराने के लिए प्रयास जारी रहा। व्यक्तिगत रूप से सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निरन्तर आग्रह करते रहे। उन्होंने कहा कि पीपा पुल की जगह स्थायी पुल निर्माण का जनता से किया वादा पूरा होते देख उन्हें आत्मतोष है। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से डबल इंजन सरकार के प्रति आभार जताया।

    इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा महानगर के वरिष्ठ पदाधिकारी रामऔतार कनौजिया, डा. विवेक सिंह तोमर, सौरभ वाल्मीकि, अभिषेक खरे, मण्डल अध्यक्षगण शैलेन्द्र मौर्य, दयाशंकर पाण्डेय, रमन निगम, चन्द्रशेखर गुप्ता, पार्षद अनुराग मिश्र अन्नू, रामूदास कनौजिया, सीबी सिंह के अलावा सुदर्शन कटियार, सत्यदेव सिंह, अंकुश बाजपेयी, राकेश पाण्डेय, सुशील तिवारी, प्रमोद चतुर्वेदी, बैजनाथ तिवारी, राधेश्याम बाजपेयी, राधेलाल निषाद, होरीलाल, शिवरतन रावत, दिनेश पाल, विनोद अवस्थी, विवेक राजपूत, सचिन गुप्ता, अनुज रावत, अनिल मिश्र, पंकज त्रिपाठी आदि के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular