लखनऊ। चिनहट आदर्श व्यापार मंडल के तत्वावधान में सोमवार को व्यापारियों व चिनहट पुलिस के मध्य समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में व्यापारियों ने पुलिस के सामने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा।
चिनहट आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरुण राय ने बताया कि पुलिस के साथ बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापारी व पुलिस के बीच आपसी समन्वयक स्थापित करना है।
यह भी पड़ें
मंडल के महामंत्री संतोष चौधरी ने बाजार में अतिक्रमण हटाने व विधायक चौराहे से चिनहट तिराहे तक लगने वाले जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया। साथ ही बाजार वाले दिन ई-रिक्शा पर बैन लगाने की बात भी कही जिससे बाजार में जाम की समस्या कुछ हद तक कम हो सके। इस पर प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि व्यापार मंडल के साथ समय-समय पर बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता रहा है।
यह भी पड़े
विधायक चौराहे पर जाम के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाती है। साथ ही बाजार वाले दिन चौराहे पर जाम न लगे इसलिए चिनहट तिराहे से विधायक चौराहे पर आने वाले वाहनों को भी रोका जाता है लेकिन लोकल लोग न मानकर अपने वाहन बाजार में लेकर चले जाते हैं जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों व घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा, साथ ही आस-पास के लोगों को कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
प्रभारी निरीक्षक ने मंडल अध्यक्ष से व्यापारियों के सहयोग से विधायक चौराहे पर एक बड़ा कैमरा लगवाने की अपील की।
बैठक में कमल पाण्डेय, विनोद वर्मा, अनिल जायसवाल, अनिल सोनी, राजेश सिंह, शैलेंद्र गुप्ता, जगदीश यादव, शाजिद अली उपस्थित थे।