Friday, July 18, 2025
More

    गौवंश तस्करों समेत कच्ची शराब बनाते पकड़ा गया

    एक बैल की हत्या कर दूसरे को किया था घायल

    लखनऊ। नगराम पुलिस ने गौवंश की तस्करी के दो आरोपी समेत कच्ची शराब बना रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी नगराम इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि बीती 12 अगस्त की रात मितौली गांव निवासी संतराम के दरवाजे पर बंधे एक जोड़ी बैल चोरी हो गये थे। जिसमे एक बैल के कुछ अवशेष पास की बाग में मिले थे, जबकि दूसरा बैल घायल मिला था।
    जिसमे पकड़े गये आरोपी आहत ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया था कि उसने अपने अन्य साथियों थाना गोसाईगंज के पस्तरा गांव निवासी आदेश व प्रमोद,थाना अमीनाबाद के लाटूश रोड कसाई बाड़ा निवासी आमिर व थाना चौक के राजा बाजार निवासी अब्दुल्ला के साथ मिलकर गौवंश का वध कर उनका मांस बेच दिया था।
    श्री गौतम ने बताया कि हमराही सिपाही अंबिकेश तिवारी, मकसूद खान,शैलेन्द्र यादव व महिला आरक्षी गीतू दीक्षित के साथ गस्त के दौरान इंदिरा नहर सतई खेड़ा के पास से पुलिस को देख कर भाग रहे आदेश व हेमराज को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

    कच्ची शराब व बनाने के उपकरण बरामद

    कार्यवाहक थाना प्रभारी नगराम प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि वह उप निरीक्षक गौरी शंकर यादव, सिपाही अंबिकेश तिवारी, मकसूद खान, शैलेंद्र यादव व महिला आरक्षी गीतू दीक्षित के साथ रात्रि गस्त पर थे। गस्त के दौरान सूचना मिली कि मितौली गांव में जगतपाल घर के अंदर भट्ठी लगा कर कच्ची शराब बना रहा है।
    सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर जगतपाल को पकड लिया गया। उसके पास से प्लास्टिक पिपिया में 10 लीटर कच्ची शराब ,एक प्लास्टिक शीशी में 400 ग्राम लहन प्लास्टिक पन्नी में 500 ग्राम यूरिया खाद  सहित बनाने का उपकरण भट्टी टीना पतीला बाल्टी व एक प्लास्टिक पाइप बरामद हुई । पूछताछ में उसने बताया कि कच्ची शराब निर्माण व विक्री के धंधे में वह काफी अरसे से संलिप्त है इसी धंधे से वह अपना व परिवार का खर्च चलाता है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular