Wednesday, October 22, 2025
More

    128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी, लॉस एंजिल्स 2028 में भिड़ेंगी छह-छह टीमें

    नई दिल्ली । क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! 128 साल के लंबे इंतज़ार के बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक में वापसी कर रहा है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट को आधिकारिक रूप से शामिल कर लिया गया है, और इसमें पुरुषों और महिलाओं की छह-छह टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों ने इस ऐतिहासिक फैसले की पुष्टि की है। ओलंपिक में क्रिकेट की आखिरी बार एंट्री साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में हुई थी, जहां फ्रांस और ग्रेट ब्रिटेन के बीच एकमात्र दो दिवसीय मुकाबला खेला गया था। उस मैच को अब अनधिकृत टेस्ट का दर्जा प्राप्त है।

    कुल 90 पुरुष व 90 महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे

    आधुनिक दौर को ध्यान में रखते हुए, टी20 प्रारूप को चुना गया है, जो तेज़ और रोमांचक खेल के लिए जाना जाता है। हर टीम में अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे और कुल 90 पुरुष व 90 महिला खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।अभी तक क्वालिफिकेशन की प्रक्रिया घोषित नहीं हुई है, लेकिन यह तय है कि मेजबान अमेरिका को सीधा प्रवेश मिलेगा। बाकी 5 टीमें क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट्स के ज़रिए चुनी जाएंगी।वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास 12 पूर्ण सदस्य हैं – भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे। इनके अलावा 94 एसोसिएट देश भी हैं, जो ओलंपिक में जगह बनाने के लिए होड़ में होंगे।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular