Saturday, August 30, 2025
More

    साइकिल वितरण समारोह: बेटियों की मुस्कान ही हमारी ताकत – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

    जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार बालिका शिक्षा, महिला सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण और महिला उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि “बेटियों की मुस्कान ही हमारी ताकत है और महिलाओं के शिक्षित एवं सशक्त होने से ही देश और समाज सशक्त होगा।”
    मुख्यमंत्री शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित ई-साइकिल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने बालिकाओं और कामकाजी महिलाओं को ई-साइकिल वितरित की तथा छात्राओं से आत्मीय संवाद भी किया।

    बालिकाओं का आभार,मुख्यमंत्री से आत्मीय संवाद

    ई-साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राओं ने कहा कि इससे पढ़ाई आसान होगी, आत्मविश्वास बढ़ेगा और आर्थिक बचत भी होगी। छात्रा सीमा यादव ने कहा कि “ई-साइकिल से सपनों को नई उड़ान मिलेगी।” छात्रा अभिनीति ने बताया कि बचत हुए पैसों से वह कंप्यूटर की पढ़ाई कर सकेंगी। वहीं छात्रा विनीता गोठवाल के साइकिल चलाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने हंसते हुए अपने छात्र जीवन का अनुभव साझा किया।

    कोई भी बेटी शिक्षा से न रहे वंचित

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ मंत्र से समाज में बड़ा परिवर्तन आया है। राज्य सरकार इसी दिशा में काम कर रही है ताकि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे।
    उन्होंने बताया कि—
    •गार्गी पुरस्कार योजना से 3.90 लाख बालिकाओं को लाभ मिला है।
    •बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से लगभग 2 लाख बालिकाओं को प्रोत्साहन मिला है।
    •लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों को बालिका जन्म पर ₹1.50 लाख का सेविंग बॉन्ड दिया जा रहा है।
    •अब तक विभिन्न योजनाओं में 11 लाख से अधिक छात्राओं को साइकिल प्रदान की जा चुकी है।

    महिला सशक्तीकरण के लिए ठोस कदम

    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार महिला उद्यमिता और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा मुख्यमंत्री मातृत्व पोषण योजना संचालित कर रही है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर ₹6,500 कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पांच साल में 6 लाख नौकरियां उपलब्ध कराने के संकल्प को पूरा करेगी।

    बेटियों का बढ़ा आत्मविश्वास

    कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा रितिका ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी होने और पेपरलीक पर रोक लगने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। निजी क्षेत्र में कार्यरत लाभार्थी आशा ने कहा कि ई-साइकिल से उनकी यात्रा आसान होगी, समय व पैसे की बचत होगी और वे फिट इंडिया अभियान का हिस्सा बन सकेंगी।

    मुख्यमंत्री का आह्वान

    मुख्यमंत्री ने बालिकाओं से कहा कि वे दृढ़ निश्चय और मेहनत से अपने सपनों को पूरा करें। सरकार उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर कदम पर साथ खड़ी है। इस अवसर पर ईईएसएल की ई-साइकिल प्रोग्राम हैड रितु सिंह सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी बालिकाएं और कामकाजी महिलाएं उपस्थित रहीं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular