जयपुर। वर्ल्ड ब्रेन डे के उपलक्ष्य में रविवार को जवाहर सर्कल पर जगजीत सिंह मेमोरियल साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इस आयोजन की पहल इटर्नल हॉस्पिटल एवं टीआरज़ी ग्रुप की ओर से की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ब्रेन हेल्थ के प्रति जागरूक करना और अंगदान के महत्व को समझाना रहा।
कार्यक्रम के दौरान इटर्नल हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. हिमांशु गुप्ता ने साइक्लिंग को मानसिक, शारीरिक और कॉग्निटिव फिटनेस के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि नियमित साइक्लिंग न सिर्फ दिमाग को सक्रिय रखती है, बल्कि जीवनशैली से जुड़ी कई बीमारियों से भी बचाव करती है।
फ्लैग ऑफ डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. दीपम शर्मा, आशीष खूंटेटा, सुखमीत सिंह छाबड़ा, संजीव बेनीवाल, मुंजाल, रचना, दीपक परनामी और विष्णु टांक गुलाब चंद की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर आईएमए जयपुर-दक्षिण शाखा के सचिव डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को अंगदान के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने अंगदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए सभी को अंगदान की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोग, साइक्लिंग प्रेमी और जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। आयोजन ने लोगों को स्वास्थ्य और सेवा दोनों के प्रति प्रेरित किया।