- इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट का एमएलसी इं.अवनीश कुमार सिंह ने किया उद्घाटन
लखनऊ। दैनिक जागरण ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को रोमांचक मैच में 3 रन से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में दैनिक जागरण की जीत में मैन ऑफ द मैच विमलेश कुमार ने 4 ओवर में 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। दैनिक जागरण ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 122 रन बनाये।

सलामी बल्लेबाज प्रहलाद सिंह ने 45 गेंदों पर 7 चौके से 41 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ देते हुए अंकुर दीक्षित ने नाबाद 37 रन और आलोक मिश्रा ने नाबाद 12 रन का योगदान किया। मान्यता प्राप्त एकादश से नंदन श्रीवास्तव को दो व दिनेश को एक विकेट की सफलता मिली। जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश अंतिम गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन ही बना सका।
सलामी बल्लेबाज आशीष बाजपेयी ने 71 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के से 79 रन बनाते हुए अर्धशतक लगाया। उनके अलावा अंकित भारती ही 15 रन बनाकर दहाई के आंकड़े में रन बना सके। दैनिक जागरण से विमलेश कुमार को तीन विकेट और प्रशांत चतुर्वेदी व रमेश झा को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी इं.अवनीश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर कई समाचार पत्रों की टीमों के संपादकगण सहित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रवक्ता जुबैर, लखनऊ सुपर जायंट्स के मीडिया मैनेजर चंद्र प्रकाश गुप्ता, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी डा.अतुल सिन्हा भी मौजूद रहे।

