Thursday, October 23, 2025
More

    औद्योगिक नक्शे पर 200 करोड़ की व्यवस्था चमकेगा दक्षिणांचल

    बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद खेल महाकुंभ का समापन समारोह

    लखनऊ/गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औद्योगिक नक्शे पर चमकाने के साथ ही दक्षिणांचल में वाटर वे की सुविधा दी जाएगी। इससे यहां के किसान अपनी फसलों, सब्जियों का बंदरगाह के जरिये निर्यात कर सकेंगे।
    सीएम योगी रविवार दोपहर बाद बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद कमलेश पासवान की मेजबानी में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम स्थल कौड़ीराम के जीडी इंटर कॉलेज डिघवा में खिलाड़ियों व उपस्थित जनसमूह के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि दक्षिणांचल में सर्वाधिक पलायन होता था। अब इंडस्ट्रियल टाउनशिप के जरिये धुरियापार, गोला, सिकरीगंज, खजनी होते हुए इतने उद्योग लग जाएंगे कि लोगों को रोजगार के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा। क्षेत्र में उद्योग लगाने के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 200 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

    खेलों के प्रोत्साहन को सरकार संकल्पित

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसके तहत हर गांव में खेल के मैदान व ओपन जिम विकसित किए जा रहे हैं। जिला स्तर पर स्टेडियम व मिनी स्टेडियम बने हैं।
     ओलंपिक, एशियन गेम्स, कामनवेल्थ में पदक विजेता प्रदेश के खिलाड़ियों को भारी पुरस्कार राशि दिए जाने की व्यवस्था की गई है। ओलंपिक एकल स्पर्धा में गोल्ड मेडलिस्ट को 6 करोड़, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को 2 करोड़ रुपये दिए जाने की व्यवस्था बनाई गई है। ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 10 लाख अतिरिक्त दिए जा रहे हैं।

    खिलाड़ी तैयार करने का मंच बन रहा सांसद खेल महाकुंभ

    सीएम योगी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ से गांव-गांव खिलाड़ियों की नई पौध तैयार हो रही है। एक-एक संसदीय क्षेत्र में दो से ढाई  हजार तक नए खिलाड़ी तैयार हुए हैं। प्रदेश के 80 संसदीय क्षेत्रों में यह संख्या करीब दो लाख तक होगी। सांसद खेल महाकुंभ वैश्विक स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने का मंच बन रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में शुरू हुए खेलो इंडिया व फिट इंडिया अभियान का परिणाम है कि गांव गांव खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेता मार्कण्डेय राय के पिता व माता स्मृति शेष रामनरेश राय व गंगा देवी की प्रतिमा का भी अनावरण किया। समारोह में स्वागत संबोधन बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने किया। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, विधायक राजेश त्रिपाठी, डॉ विमलेश पासवान, विपिन सिंह, एमएलसी डॉ रतनपाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, मार्कण्डेय राय समेत बड़ी संख्या में खिलाड़ियों व लोगों की सहभागिता रही।
    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular