Sunday, January 25, 2026
More

    सहारनपुर में लापता चार वर्षीय बच्चे का शव मिला, हत्या की आशंका

    सहारनपुर। जिले के गंगोह थाना इलाके में कुछ दिन पूर्व लापता हुए चार वर्षीय बच्चे का शव मंगलवार को पुलिस ने एक खेत से बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बच्चे के हत्या की आशंका जताई गयी है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टांडा ने बताया कि दो जनवरी को ग्राम खानपुर गुज्जर से अचानक चार वर्षीय बालक लक्ष्य गायब हो गया था।

    उन्होंने बताया कि लक्ष्य का शव मंगलवार को गांव के बाहर एक गन्ने के खेत से बरामद किया गया। टाडा ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गयी है जो विभिन्न पहलुओं पर जांच करेगी।
    एसएसपी ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular