नगराम थाने पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ। नगराम के समेसी बाजार स्थित केयर हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की गर्भस्थ शिशु की साथ मौत हो गई।परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। मृतका के पति की तहरीर पर नगराम थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बरकत नगर भट्टी निवासी राजेंद्र गर्भवती पत्नी रेनू की डिलीवरी के लिए समेसी स्थित केयर हॉस्पिटल में बीती 10 सितंबर को भर्ती कराया था।राजेंद्र का आरोप है की अस्पताल प्रशासन संचालक डॉक्टर एमडी हुसैन ने खून की कमी का बात कहते हुए खून के 15 हजार रुपए जमा कराए। उसके बाद साधारण डिलीवरी के लिए 11 सितंबर को ओटी में दाखिल किया गया। डिलीवरी के दौरान महिला रेनू की हालत बिगड़ गई।
अस्पताल प्रशासन वहां से लेकर दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कह कर निजी वाहन से निकले, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिसे वापस लाकर अस्पताल के सामने गाड़ी पर शव छोड़कर डॉक्टर फरार हो गया। जिस पर परिजन अस्पताल प्रशासन के विरुद्ध लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगराम पुलिस द्वारा कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया। वहीं सीएचसी मोहनलालगंज अधीक्षक अशोक कुमार भी मौके पर पहुंचे और अस्पताल को सील कर दिया । सीएचसी मोहनलालगंजअधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि केयर हॉस्पिटल समेसी के पास कोई लाइसेंस नहीं था। यह अस्पताल बिना लाइसेंस के संचालित हो रहा था। इसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
इससे पहले भी कई मरीजों की हो चुकी है मौत
ग्रामीणों ने बताया कि केयर हास्पिटल में इससे पहले कई अन्य मरीजों की जान जा चुकी है बावजूद अस्पताल प्रशासन दबाव बनाकर समझौता करा लेता था । नगराम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से तीन दर्जन से अधिक नर्सिंग होम बिना परमीशन के संचालित है। हंगामा के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नगराम सीएचसी अधीक्षिका की मिली भगत से बिना लाईसेंस व डिग्री के अस्पतालों का संचालन करवा रही हैं । मृतका रेनू के परिवार में आराधना10, आस्था 6 वर्ष ,पलक 3 वर्ष हैं ।