Friday, October 24, 2025
More

    राइजिंग स्टार्स बैडमिंटन : दीपक सहगल व अविका सिंह ने जीते दोहरे खिताब

    लखनऊ। दीपक सहगल और अविका सिंह ने आरडीएसओ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राइजिंग स्टार्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में दोहरे खिताब जीते।अंडर-9 एकल में बालकों में सिद्धार्थ विजेता व अयान अहमद उपविजेता, बालिकाओं में अनन्या सिंह विजेता व गुनगुन उपविजेता रहे।

    अंडर-11 एकल में बालकों में प्रणव शुक्लाव विजेता व यश कुमार उपविजेता, बालिकाओं में अलीना विजेता व कृष्णवी उपविजेता रहे।अंडर-13 में बालक एकल में अथर्व कुमार शाह विजेता व ध्रुव राठौर उपविजेता, बालिका एकल में अविका सिंह विजेता व आकृति यादव उपविजेता रहे। बालक युगल में ओम कुमार व निवान कुमार पहले एवं अथर्व कुमार व स्वप्निल रस्तोगी उपविजेता, बालिका युगल में अविका सिंह व देवांशी कुमारी पहले एवं दिव्यांशी रस्तोगी व आकृति यादव उपविजेता रहे।

    अंडर-15 बालक एकल में दीपक सहगल विजेता व स्वरित इराज उपविजेता, युगल में सक्षम पाल सिंह व दीपक सहगल विजेता रहे। अंडर-17 बालक एकल में सत्यम वर्मा पहले व शिवांग वर्मा दूसरे एवं बालिका में अखिला पहले व कामक्षा दूसरे स्थान पर रहे।समारोह में पीके पाण्डेय (अध्यक्ष, आरडीएसओएसए), आशीष कुमार गुप्ता (महासचिव, आरडीएसओएसए) एवं प्रभात रंजन शुक्ला (सचिव-बैडमिंटन, आरडीएसओए) ने पुरस्कार वितरित किए।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular