Wednesday, October 22, 2025
More

    उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ITF वर्ल्ड टूर का उद्घाटन किया

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी इकाना स्टेडियम में ITF चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ ITF 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के क्वालीफाइंग दौर में यूपी के यश चौरसिया ने अपने शानदार खेल का प्रदर्शन जारी रखा। यश चौरसिया ने बेलजियम के रोमेन फॉकन को कड़े मुकाबले में 6-7(5),6-3,10-4 में पराजित कर मुख्य ड्रा में जगह बना ली है। ITF क्वालीफाइंग ड्रा के तीसरे दौर के अन्य मैचों में भारत के ऋषभ अग्रवाल, कोरिया के वूबिन शिन, नीदरलैंड्स के स्टिन पेल, भारत के फैसल कमर, अभिनव संजीव शानमुगम, राघव जयसिंघानी और माधविन कामथ ने भी मुख्य ड्रा में जगह बना ली है। शीर्ष वरीयता प्राप्त वियतनाम के नैम होंग ने अमरीका के डाली ब्लैंच को सीधे सेट में 7-6(3),6-3 से हरा कर दूसरे दौर मे जगह बना ली। एक अन्य मैच में यूक्रेने के एरिक वैनशेलबोइम ने दूसरे दौर में जगह बना ली है।

    पढ़े : ITF: यूपी के यश चौरसिया पहुंचे क्वालीफाइंग राउंड के फाइनल राउंड में

    इस अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूनार्मेंट ITF का विधिवित उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि लगातार यहां पर टेनिस के बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। ITF उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव खेल और यूपीटीए के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने कहा कि इस टूर्नामेंट की खास बात ये है कि इस अंतरराष्ट्रीय टूनार्मेंट में 32 के मुख्य ड्रा में 16 खिलाड़ी भारत के हैं। यह देश और प्रदेश के टेनिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular