Wednesday, October 22, 2025
More

    स्पोर्ट्स कालेज को हराकर एसआरके स्कूल बना चैम्पियन

    लखनऊ। स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एलसीए चौक बंधा रोड ग्राउंड पर रविवार को खेले गये फर्स्ट स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में करीब 12 स्कूलों के बच्चे, प्रधानाचार्य सहित कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की मौजूदगी में खिताबी मैच खेला गया।

    इस रोमांचक मुकाबले में एसआरके स्कूल ने स्पोर्टर्स कालेज की मजबूत टीम को 55 रन से हराकर खिताब जीत लिया। एसआरके स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीमित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 182 रन बटोरे। आशुतोष यादव ने 62 रन और विशाल राज ने 51 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली।

    नितिश तिवारी को तीन विकेट के अलावा अरुष कुमार और विजय प्रजापति को दो-दो विकेट मिले। जवाबी बल्लेबाजी में स्पोर्ट्स कालेज की टीम 17.2 ओवर में 127 रन के स्कोर पर सिमट गयी। नितिश तिवारी ने 36 रन, हर्षित यादव ने 22 रन, गौरव ने 19 रन और हर्ष ने 16 रन बनाये मगर टीम को जीत तक पहुंचाने में नाकाम रहे।

    मैन ऑफद मैच विशाल राज ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाये। आर्यन और हिमांशु सिंह को दो-दो विकेट मिले। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया। उप-मुख्यमंत्री ने विजेता और उपविजेता के अलावा खास प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।

    इस मौके पर स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अजय डोगल, चेयरमैन डॉ नीरज जैन, सचिव शानू काजमी, उप-सचिव अजय श्रीवास्तव और तौसीफ अहमद, के अलावा पूर्व रणजी खिलाड़ी अब्बास रजा, एलसीए के सचिव अरशी रजा, पूर्व हाकी खिलाड़ी निगहत खान सहित स्कूलों के प्रधनाचार्य, स्कूली खिलाड़ी व कई वरिष्ठï खिलाड़ी मौजूद रहे।
    पुरस्कार वितरण के मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्कूल प्रीमियर लीग के प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्कूल स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

    डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले स्कूल क्रिकेट की हर मदद को हम तैयार

    डिप्टी सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि मेरी जहां भी आवाश्यकता या मदद की जरूरत हो मैं एसेासिएशन के साथ हूं। इसी क्रम में स्कूल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शानू काजमी ने कहा कि इस बार 15 टीमों को लेकर पहली शुरूआत की गयी। आने वाले वर्ष में यह प्रतियोगिता विशाल स्तर पर होगी। प्रतियोगिता में लखनऊ के करीब 100 स्कूलों की टीमों को प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।

    ये भी पढ़ें : अंशुल आलोक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट 15 मई से, एंट्री की अंतिम तिथि 10

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular