Thursday, October 23, 2025
More

    यूपी के ध्रुव जुरेल का शानदार शतक, पडिक्कल-साई सुदर्शन भी चमके

    लखनऊ, रघुबीर शर्मा। इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चल रहे चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ए टीम ने पहली पारी में 403/4 (103 ओवर) रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी में 532 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। वहीं भारत ए अब भी 129 रन पीछे है।

    यूपी के ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 113 नाबाद रन बनाए। देवदत्त पडिक्कल भी 86 रन पर नाबाद हैं। इससे पहले अभिमन्यु ईश्वरन ने 44, एन जगदीशन ने 64 और साई सुदर्शन ने 73 रन की अहम अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। पडिक्कल और जुरेल के बीच हुई 181 रन की साझेदारी ने इंडिया ए को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

    यह भी पढ़ें : फ़िलिपे के शतक से ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने 532 रनों पर घोषित की पारी ,भारत ‘ए’ की ठोस शुरुआत

    गुरुवार को सुबह हल्की बारिश के कारण मैच देर से शुरू हुआ। इस मैच में भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। बुधवार को भारी बारिश के चलते खेल को जल्दी समाप्त करना पड़ा था। तब ऑस्ट्रेलिया ए ने अपनी पहली पारी 532 रन पर घोषित की थी, जिसके जवाब में भारत ए ने एक विकेट पर 116 रन बनाए थे।

    यह भी पढ़ें : पहले दिन ऑस्ट्रेलिया-ए का दबदबा,कॉन्स्टास का शतक और केलावे, कॉनली ने जड़ा पचासा 

    गुरुवार को मैच देरी से शुरू होने के बाद, भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एन जगदीसन 64 रन बनाकर जेवियर बार्टलेट की गेंद पर फिलिप के हाथों कैच आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद, देवदत्त पडिक्कल ने साई सुदर्शन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की। साई सुदर्शन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 73 रन बनाए। वह रिवर्स स्वीप शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए, जिससे टीम का स्कोर 213 पर पहुंच गया।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular