Wednesday, October 22, 2025
More

    दिव्या खोसला शूटिंग के दौरान घायल Divya Khosla Injured

    दिव्या खोसला शूटिंग के दौरान घायल divya khosla injured

    बॉलीवुड अभिनेत्री सिंगर व डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार शूटिंग के दौरान घायल हो गई (Divya Khosla injured), दिव्या ने यह जानकरी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर दी, इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। वहीं दिव्या इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। अभिनेत्री दिव्या के चेहरे पर काफी चोट दिख रहा है। जिसकी वहज से काफी रेड मार्क हो गया है।

    दूसरी ओर उनकी आंखे भी नम नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं। (Divya Khosla injured) लेकिन शो मस्ट गो ऑन। आप सभी की दुआ और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है। दिव्या की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। दिव्या खोसला ने लंबे समय बाद साल 2021 में जॉन अब्राहम संग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ से बॉलीवुड में कमबैक किया था।

     

    मुख्य कीवर्ड,

    शूटिंग के दौरान घायल हुई Divya Khosla Kumar injured during shooting

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular