Wednesday, August 20, 2025
More

    लखनऊ के डॉ. आनन्द किशोर पाण्डेय नेशनल टैलेंट अवॉर्ड 2025 से हुए सम्मानित

    लखनऊ । लखनऊ के प्रख्यात खेल प्रमोटर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया के निदेशक डॉ. आनन्द किशोर पाण्डेय को खेल सुविधा प्रबंधन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “नेशनल टैलेंट अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार राष्ट्रीय पुरस्कार समिति की ओर से प्रदान किया गया, जिसे भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है।

    खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने में सतत सक्रिय डॉ. पाण्डेय पिछले कई वर्षों से देशभर में स्पोर्ट्स फैसिलिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अनेक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ कार्य कर खेल संरचना, प्रबंधन और संचालन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

    उन्हें यह प्रतिष्ठित अवार्ड भारतीय प्रबंध संस्थान, अहमदाबाद के निदेशक प्रोफेसर भरत भास्कर द्वारा लखनऊ में प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. आनन्द किशोर पाण्डेय ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे खेल जगत और युवा टैलेंट को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणा है।

    डा.आनन्द किशोर पाण्डेय देश के कई प्रसिद्ध संस्थान, शिक्षण संस्थाओं एवं विश्वविद्यालय के साथ खेल प्रबंधन के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय प्रबंध संस्थान रायपुर, हरिश्चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (एटॉमिक सेंटर) प्रयागराज, आरडीएसओ लखनऊ, डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ, लखनऊ विश्वविद्यालय, अवध विश्वविद्यालय अयोध्या व रिलायंस जियो में खेल संस्कृति के प्रसार में योगदान किया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular