जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग को नया नेतृत्व मिला है। विश्वविद्यालय की कुलगुरू प्रो. अल्पना कटेजा ने प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार शर्मा को विभागाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति आगामी तीन वर्षों के लिए की गई है।
डॉ. शर्मा विश्वविद्यालय प्रशासन में एक अनुभवी और कुशल शिक्षाविद् के रूप में लंबे समय से सक्रिय हैं। वे विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रशासनिक सचिव, चीफ वार्डन, पी.जी. स्कूल ऑफ सोशल साइंस के निदेशक, कई छात्रावासों के आवासाधिकारी, विभिन्न शैक्षणिक केंद्रों के निदेशक तथा कुलानुशासक मंडल के सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।
उनकी शैक्षणिक व प्रशासनिक दक्षता को देश के अन्य विश्वविद्यालयों ने भी सराहा है। वे कई केंद्रीय और राज्य विश्वविद्यालयों की बोर्ड ऑफ स्टडीज व प्रबंध मंडल में सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा, वे राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग में सलाहकार की भूमिका भी निभा चुके हैं।
डॉ. शर्मा विश्वविद्यालय की एन.सी.सी. यूनिट के ऑफिसर इंचार्ज के रूप में मेजर की रैंक पर भी कार्यरत हैं, जो उनके अनुशासन और नेतृत्व क्षमता को दर्शाता है। राजनीति विज्ञान विभाग में उनके नेतृत्व से शैक्षणिक, शोध व प्रशासनिक गतिविधियों को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।