लखनऊ। ऑपरेशन नारकोस का संचालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को नशा बेचने वाले तीन आरोपिओं को पकड़ लिया गया।
यह भी पड़े
अमृत भारत योजना के तहत सोलह करोड़ की लागत से संवारा जाएगा बस्ती स्टेशन
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया की उत्तर रेलवे यात्री सेवा में पूर्ण निष्ठा के साथ सदैव तत्पर रहता है। मंडल के वाराणसी स्टेशन पर ऑपरेशन नारकोस का संचालन करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने सर्कुलेटिंग एरिया में चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये तैनात थे।
यह भी पड़े
गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा
इस दौरान सुचना मिली कि डेमो इंजन के पास तीन व्यक्ति संदिग्धावस्थ में खड़े हैं, एवं आने जाने यात्रियों को कुछ बेचने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल उस स्थान पर पहुंचकर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिये गया। पूछताछ करने पर अपना नाम सुभाष रावत निवासी बेतिया, बिहार, राजेश राय निवासी जिला बेतिया व उमेश राउत निवासी जिला बेतिया, बिहार बताया। जिनके पास से नशीला पॉउडर बरामद किया गया । जिसके कीमत 62700 रुपए आकी गई हैl