लखनऊ। तनमय सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर नावी स्पोर्टिंग ने 21वीं बीबीडी सी-डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में गुजरात क्रिकेट एकेडमी को 21 रन से पराजित कर पूरे अंक हासिल किए। यह मुकाबला सीएसएस क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नावी स्पोर्टिंग की टीम निर्धारित 37 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से प्रवीन कुमार ने 22 रन बनाए जबकि तनमय सिंह ने 18 और कप्तान रुद्र प्रताप सिंह ने 11 रनों का योगदान दिया। अन्य बल्लेबाज गुजरात क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
गुजरात क्रिकेट एकेडमी की ओर से अंकित के. चौहान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। तुषार राजपूत को 2 विकेट मिले जबकि विवान कनोटा ने 1 सफलता हासिल की।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात क्रिकेट एकेडमी की टीम नावी स्पोर्टिंग के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह बिखर गई और 15.2 ओवर में मात्र 49 रन पर ऑलआउट हो गई। अमरत्यक रंजन ने सर्वाधिक 18 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
नावी स्पोर्टिंग की ओर से तनमय सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। अंकुश पी. सिंह ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि प्रवीन कुमार को 2 सफलताएं मिलीं। कसी हुई गेंदबाजी के चलते गुजरात क्रिकेट एकेडमी लक्ष्य से काफी दूर रह गई। मैच में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए नावी स्पोर्टिंग के तनमय सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

