Thursday, May 22, 2025
More

    19 मई से कानपुर में अंडर-12 क्रिकेट लीग में उभरते सितारे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

    कानपुर । जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंडर-12 क्रिकेट लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों के चयन और प्रशिक्षण शिविर की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। चयनकर्ताओं राहुल सपक और विकास यादव ने टीम गठन और कप्तान चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है।

    18 मई को शाम 5 बजे, कानपुर साउथ मैदान पर आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह के दौरान लाटरी प्रणाली से टीमों के नामों का ऐलान किया जाएगा। इस अवसर पर क्रिकेट प्रेमियों और अभिभावकों की उपस्थिति में चयनित खिलाड़ियों को उनकी टीमों में औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा।

    आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि अब सारी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं और 19 मई से चयनित खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। कानपुर साउथ मैदान के दोनों मैदानों पर प्रतिदिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 8 जून को खेला जाएगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular