लखनऊ। नब्बे के दशक में भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रहे सेड्रिक डिसूजा उत्तर प्रदेश के खिलाडियों को हॉकी के गुर सिखाएंगे। वह हॉकी इंडिया लीग की फ्रेंचाइजी यूपी रूद्र के कोचिंग सेटअप का हिस्सा सेड्रिक लखनऊ और वाराणसी में तीन तीन दिन कैंप करेंगे। वहीं, हॉकी की बारीकियां बताने के साथ यूपी रुद्रा के लिए प्रतिभाशाली खिलाडियों की खोज भी करेंगे।
हॉकी यूपी के अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह ने बताया कि सेड्रिक डिसूजा हॉकी के बेहतरीन प्रशिक्षकों में एक है। उन्होंने 90 के दशक में भारतीय हॉकी टीम को प्रशिक्षित किया और कई बड़ी उपलब्धियां दिलाई। सेड्रिक डिसूजा ऑस्ट्रियाई की राष्ट्रीय हॉकी टीम के प्रशिक्षक भी रहे और वर्तमान समय में जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार कर रहे हैं।
वह वह 26 से 28 जून तक गोमती नगर स्थित मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में बच्चों को हॉकी सिखाएंगे। इस दौरान वह सुबह और शाम के खिलाडियों को प्रशिक्षण देंगे। साथ ही राज्य भर से जुटे खिलाड़ियों में प्रतिभा की पहचान करेंगे। इसके बाद वह तीन दिनों के लिए बनारस में भी कैंप लगाएंगे।
डॉ आर पी सिंह ने बताया कि सेड्रिक डिसूजा जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षक से ट्रेनिंग लेना खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य की बात होगी । इस बहाने खिलाड़ियों को हॉकी की तमाम नई जानकारियां भी हासिल होगी।
यहीं नहीं प्रतिभाशाली खिलाडियों को हॉकी इंडिया लीग में अपना दमखम दिखाने का भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा स्थानीय प्रशिक्षक भी इस दौरान सेड्रिक डिसूजा से मिलकर अपनी जिज्ञासाएं शांत कर सकेंगे । यह पहला मौका होगा जब अंतर्राष्ट्रीय ख्यात प्राप्त कोई प्रशिक्षक राज्य के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देगा ।