Sunday, July 6, 2025
More

    हरित पर्यावरण को लेकर जागरूकता कार्यशाला में हर परिवार को मिला एक पौधा, नाम के साथ समर्पित

    लखनऊ , संवाददाता । वायु प्रदूषण और कचरा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चिन्तन एनवायरनमेंटल रिसर्च एंड एक्शन ग्रुप द्वारा शनिवार को रोहित हाइट्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन में एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से स्थानीय कम्युनिटी हॉल में शुरू हुआ। जिसमें कॉलोनी के बच्चों, बुजुर्गों, घरेलू सहायकों और पर्यावरण प्रेमियों की उत्साहजनक भागीदारी रही।

    कार्यशाला का उद्देश्य था कि घरेलू एवं बाहरी वायु प्रदूषण से बचाव और सही कचरा पृथक्करण (waste segregation) के प्रति जागरूकता फैलाना। कार्यक्रम में नागर निगम लखनऊ और एलएसए के सहयोग से घरेलू कचरे से कम्पोस्ट बनाने का लाइव प्रदर्शन किया गया। विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को बताया कि किस प्रकार घर के जैविक कचरे को उपयोगी खाद में बदला जा सकता है।

    इसके बाद वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें प्रत्येक परिवार को एक पौधा दिया गया, जिसे उनके नाम पर समर्पित किया गया। यह पहल न केवल हरियाली को बढ़ावा देने वाली थी, बल्कि पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव का उदाहरण भी बनी।कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरएक्टिव सत्र भी आयोजित किए गए, जिसमें विशेषज्ञों ने बताया कि हम अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाकर कैसे पर्यावरण और अपने स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं।

    इस पूरे कार्यक्रम का संचालन रोहित हाइट्स रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा किया गया।
    मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष अंबुज तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती गरिमा सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी कैप्टन विक्रांत सहित समिति के सभी सम्मानित सदस्य आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को नागर निगम लखनऊ और वन विभाग का भी सहयोग प्राप्त हुआ। आयोजकों ने सभी निवासियों से अपील की कि वे अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ, सुरक्षित और हराभरा बनाए रखने में अपना योगदान दें।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular