जयपुर। प्रदेश भर में चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जयपुर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार आबकारी निरोधक दल ने विभिन्न क्षेत्रों से नकली होलोग्राम लगी 60 कार्टन अवैध शराब जब्त कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जयपुर जोन ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो वाहन से 30 कार्टन देशी शराब बरामद की गई है। इसी क्रम में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक स्कूटी से 6 कार्टन (288 पव्वे) देशी शराब पकड़ी गई।
झोटवाड़ा क्षेत्र से 305 पव्वे आरएमएल ब्रांड शराब तथा दादी का फाटक इलाके से 26 पव्वे घूमर ब्रांड की अवैध शराब जब्त की गई। इस कार्यवाही में मुकेश जांगिड़, अर्जुन सिंह, राकेश जाट, वरुण सिंह और राजू यादव को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी निरोधक दल की सूचना पर चौमूं क्षेत्र में भी दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई, जहां से कुल 23 कार्टन और 121 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई। चौमूं की कार्यवाही में एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।
पूरी कार्रवाई उपायुक्त आबकारी (निरोधक दल) जयपुर के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी देविका तोमर, सहायक आबकारी अधिकारी शिवकुमार सिंह व प्रदीप बिश्नोई, निरीक्षक जितेंद्र सिंह शेखावत (जयपुर), निरीक्षक गगन यादव (चाकसू) और प्रहराधिकारी नरेंद्र सिंह सहित टीम द्वारा की गई।
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। विभाग ने अवैध मदिरा के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है।