Wednesday, August 20, 2025
More

    दीपावली पर्व पर खपाने के लिये भरा जा रहा छमता से अधिक विस्फोटक पदार्थ 

    दर्जनों आतिशबाजों ने तहखानों में जमा किया बारूद

    लखनऊ। दशहरा-दीपावली का पर्व निकट आता देख कर दुबग्गा थाना क्षेत्र के अमेठिया सलेमपुर गांव बारूद के भंडारण से विस्फोटक पदार्थों से घिरता जा रहा है।
    यहां पर बने करीब 70 से अधिक गोदामों व तहखानों में प्रमाणित लाइसेंस धारक क्षमता से अधिक ऐसे विस्फोटक पदार्थ एकत्रित करके भण्डारण किया जा रहा है। जिससे आस पास रहने वाले ग्रामीण भयभीत होने लगे है। कि अगर यहां पर कभी विस्फोट हुआ तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।
    काकोरी के अमेठिया सलेमपुर के अलावा अन्धे की चौकी, सिकरौरी, दुबग्गा, महिपतमऊ, हरदोई रोड, कस्बा काकोरी, बेगरिया व बाजनगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में लाइसेंस की आड़ में बारूद का कारोबार जम कर चल रहा है।लोगों की माने तो अभी तक छानबीन व छमता की जानकारी लेने के लिए कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ने मौके का मुवायना तक करने को नही पहुंचा है।जबकि इनमें से कई गोदाम मिनी बस स्टैंड और निजी विद्यालयों,मस्जिद व घनी आबादी के आस-पास स्थिति हैं।

    अनहोनी की आशंका से दहशत में लोग

    अमेठिया सलेमपुर गांव के निवासियों के अंदर किसी हादसे की अनहोनी होने का डर चौबिसों घन्टें सताता रहता है। लाइसेंस की आंड़ में अवैध तरीके से विस्फोटक पटाखों और गोला बारूद का काम तेजी से चल रहा है। पटाखे और गोला बारूद के इस कारोबार में पुलिस से बचने के लिए लाइसेंस धारक छुप-छुप कर अपना काम करते हैं।
    इस बारूद के कारोबार में बिचौलियों की भूमिका अहम मानी जा रही है।यह बिचौलिए अमेठिया सलेमपुर सहित अन्य स्थानों से तैयार माल को यहां से बाहर निकालने का काम करते है।यह तैयार माल को आस-पास के जिलों में सप्लाई करने में अहम भूमिका निभाते हैं।कई बार इस अवैध कारोबार को पकड़े जाने पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति कर ली गयी।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular