Monday, January 5, 2026
More

    हसन के गोल से फॉल्कन ने वुल्फ को 1-0 से हराया

    लखनऊ । हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के लीग मैच में बुधवार को फॉल्कन ने वुल्फ को 1-0 से हरा दिया। दिलकुशा मैदान पर खेले गए मैच में दोनों टीमों में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। शुरुआत से आक्रामक खेल रही दोनों टीमों ने पहले हाफ में कई बेहतरीन मूव बनाये लेकिन उन्हें गोल में नहीं बदल सके। ऐसे में पहला हॉफ गोलविहीन ही खत्म हो गया।

    दूसरे हाफ में फॉल्कन ने दबाव बना लिया और इसका फायदा उसे 46वें मिनट में मिला। वुल्फ के गोलपोस्ट के ठीक सामने मौजूद हसन को साथी खिलाड़ी ने जैसे ही फुटबॉल पास की, उन्होंने तेज किक लगाकर उसे गोलपोस्ट में पहुंचाया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। एक गोल से पिछड़ने के बाद वुल्फ ने वापसी के लिये पुरजोर कोशिश की और हमलों की रफ्तार भी बढ़ाई लेकिन वे गोल करने में सफल नहीं हो सके। ऐसे में फॉल्कन ने 1-0 से जीत दर्ज की।

    बुधवार को खेले गए मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता सुनील राय रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर टूनार्मेंट आयोजक महेश चन्द्र बाल्मीकि तथा मो. नदीम भी उपस्थित रहे।गुरुवार के मैच कार्यक्रम के तहत दोपहर 12 बजे न्यू बेज बनाम एक्सेल एरीना, 1:30 बजे मिलेन बनाम फाल्कन और 3 बजे बिग ब्लू बनाम टेक्टर के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular