Monday, November 24, 2025
More

    पचास हजार का इनामी बदमाश शिवम सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

    लखनऊ। यूपी एसटीएफ की टीम ने फरार चल रहे इनामी अपराधी को जनपद सुल्तानपुर से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की गई।

    पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ ने बताया कि पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया था। इस दौरान सूचना मिली की जनपद सुलतानपुर में पचास हजार का इनामी बदमाश शिवम सिंह अपने रिश्तेदार के यहां ग्राम सरियावा जनपद अयोध्या आया हुआ है,जो कहीं जाने के लिए सरियावा में पेट्रोल पंप के पास नहर पुलिया पर किसी का इंतजार कर रहा है।

    पुलिस मुठभेड़ के दौरान गठित टीम मौके पर पहुंची तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। उसे रोकने के लिए कहा गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर की टीम ने भी बचाव में फायरिंग करते हुए घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया वर्ष 2017 में सुल्तानपुर में अखिलेश तिवारी की हत्या वर्चस्व की लेकर कर दी थी। जिसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular