Saturday, August 30, 2025
More

    फिल्म ‘कांतारा’ कामयाबी हासिल करने वाली विवादों से दूर नहीं हो रही है

    देशभर में कामयाबी हासिल करने वाली फिल्म ‘कांतारा’ विवादों से दूर नहीं हो रही, इस फिल्म में विशेष रूप से लोकप्रिय गीत ‘वराह रूपम’ के कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने के लिए केरल स्थित थाईकुडम ब्रिज म्यूजिक बैंड को अदालत में ले जाया गया है।

    तायकूडम बैंड का आरोप है कि उन्होंने उनके गाने ‘नवरासा’ की धुन की नकल की है और उसका इस्तेमाल ‘वराह रूप’ के लिए किया है हाल ही में इस विवाद की जांच अपने हाथ में लेने वाले केरल उच्च न्यायालय ने इस गाने को सिनेमाघरों के साथ-साथ डिजिटल मीडिया में भी इस्तेमाल नहीं करने का अंतरिम आदेश जारी किया है।

    पिछले साल देशभर में कामयाबी हासिल करने वाली फिल्म ‘कांतारा’ विवादों से दूर नहीं हो रही है. ज्ञातव्य है अदालत ने माना कि फिल्म के संगीत निर्देशक ने ‘वराह रूपम’ गाने के मामले में कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है। ‘कांतारा’ के संगीत निर्देशक अजनीश लोकनाथ ने भी एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने ‘नवरासा’ गीत से प्रेरित होकर ‘वराह रूपम’ गीत की रचना की। कोर्ट ने ट्रायल के दौरान भी यही बात कही थी। खुद ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

     ऋषभ शेट्टी के इंटरव्यू के बाद शुरू हुआ बवाल 

    ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा’ के राइटर और डायरेक्टर हैं. उन्होंने ही फिल्म में शिवा नाम का मुख्य किरदार भी निभाया है. 15 अक्टूबर को उन्होंने सिनेमा विक्टन नाम के एक तमिल चैनल को इंटरव्यू दिया. ‘कांतारा’ में वाराह नाम के हिंदू देवता को दिखाया गया है, जो जंगली सूअर का रूप धारण कर लेते हैं. ऋषभ से फिल्म में दिखाए देवता पर सवाल किया गया. उन्होंने कहा,

    कांतारा में दिखाए गए भगवान हिंदू परंपराओं का हिस्सा हैं. चूंकि मैं एक हिंदू हूं, मुझे अपने धर्म में भरोसा भी है और उसके लिए आदर भी है. हिंदू धर्म में मौजूद चीज़ों के सहारे ही हमने अपनी कहानी बताई है

    ऋषभ के ‘कांतारा’ को हिंदू धर्म में रूटेड कहानी बताई. हालांकि कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले एक एक्टर उनसे सहमत नहीं हुए. चेतन अहिंसा ने ऋषभ के इंटरव्यू का हवाला देते हुए ट्विटर पर लिखा,

    RELATED ARTICLES

    Most Popular