बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर गत 16 फ़रवरी को समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से विवाह के बंधन में बंध गयी हैI ये शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई है और इस कपल की योजना आगामी मार्च में धूमधाम से शादी करने की हैI
अपनी शादी के बारे में अपने फैन्नास को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया हैI इस बीच स्वरा भास्कर की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैI इस फोटो के चलते यूजर्स स्वरा भास्कर को प्रेग्नेंट बता रहे है और इस फोटो में स्वरा भास्कर का बेबी बंप भी दिख रहा हैIफोटो को लेकर कहा जा रहा है कि स्वरा भास्कर अपनी साड़ी से बेबी बंप छुपाती दिख रही हैंI इस फोटो के वायरल होते ही स्वरा भास्कर को यूजर्स ने फिर से अपने निशाने पर ले लियाI
इस फोटो पर कमेंट्स कर यूजर्स सच्चाई पूछ रहे है लेकिन स्वरा भास्कर ने इस पर अभी कोई बयान नहीं दिया हैI वहीं यूजर्स लगातार मजेदार कमेंट्स कर रहे हैंI स्वरा भास्कर बॉलीवुड की चंद एक्ट्रेस में शामिल हैं जो सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रहती हैंI उन्होंने तमाम राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखे है और सरकार के खिलाफ कई बार खुलकर विरोध भी किया हैI ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन के दौरान उनका फहाद से मिलना हुआ थाI
स्वरा भास्कर ने फहाद के जन्मदिन पर 2 फरवरी को फहाद के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि ‘जन्मदिन मुबारक हो फहाद मियां! भाई का कॉन्फिडेंस बरकरार रहे. खुश रहो, आबाद रहो, उम्र हो रही है अब शादी कर लो.’ इसको लेकर स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल की गयी थी और अब शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने की खबर के चलते भी यूजर्स उनकी खूब ट्रोलिंग कर रहे हैI