Thursday, July 31, 2025
More

    प्रथम यूपी राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 5 जुलाई से

    लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी प्रथम यूपी राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट आगामी 5 से 7 जुलाई तक इंटीग्रल यूनिवर्सिटी परिसर, फेज-3, कुर्सी रोड, लखनऊ में होगा।

    यह प्रतियोगिता जिला टेबल टेनिस संघ लखनऊ के तत्वाधान में एवं उत्तर प्रदेश टे.टे. संघ के निर्देशन में हो रही है।

    लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष डा.सईद नदीम अख्तर ने बताया कि प्रतियोगिता में इस वर्ष वेटरन वर्ग 40+, 50+, 60+, 65+, 70+ एवं 75+ (पुरुष एबं महिला) को भी शामिल किया गया है।

    वहीं, पूरे प्रदेश से करीब 475 खिलाड़ी 20 वर्गो में खेलेंगे। यहां प्रतियोगिता में मैच दो सत्र- सुबह 8 से 1.30 बजे तक तथा दोपहर 2 से रात 8.30 बजे तक खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक आकाश यादव, अंर्तराष्ट्रीय अम्पायर एवं उप निर्णायक आरिफ नियाज (सुल्तानपुर) होंगे।

    आयोजन सचिव एनके लाहिड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता में 75 हजार रुपए की नकद पुरस्कार राशि प्रायोजित है (यूपी टे.टे. संघ द्वारा 25 हजार व लखनऊ जिला टे.टे. संघ द्वारा 50 हजार)। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुमार विनीत, आईएएस, 5 जुलाई को शाम 5.30 बजे करेंगे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular