Wednesday, October 22, 2025
More

    यूपी कैडर के पांच आईपीएस अफसरों का केन्द्र में DG रैंक पर इंपैनलमेंट हुआ

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के पांच आईपीएस अधिकारी इस समय केंद्र में पांच प्रमुख केंद्रीय बलों की कमान संभाले हुए हैं। ऐसा मौका कई वर्षों बाद आया है जब यूपी के पांच आईपीएस केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान प्रमुख केंद्रीय बलों के प्रमुख बने हैं जबकि कुछ अन्य आईपीएस अधिकारियों के प्रतिनिुक्ति की मंजूरी भी मिल चुकी है जो जल्द ही वह अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

    केंद्र सरकार की ओर से जारी इम्पनैलमेंट की सूची के अनुसार यूपी कैडर के पांच आईपीएस अफसरो का केन्द्र में DG रैंक पर इंपैनलमेंट हुआ है। इसमें लखनऊ के ADG जोन सुजीत पांडे, कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, एडीजी रेलवे प्रकाश डी का केंद्र में DG रैंक में इंपैनलमेंट हुआ है। सुजीत पांडे का केंद्र में स्पेशल डायरेक्टर सीबीआई बनाए जाने की संभावना है जबकि अखिल कुमार का विदेश मंत्रालय में जाना तय माना जा रहा है। यूपी सरकार से एनओसी मिलते ही दोनों अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे।

    इससे पहले उत्तर प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय सिंघल को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नया महानिदेशक बनाया गया है। नए महानिदेशक के रूप में नियुक्ति के साथ यूपी आईपीएस कैडर ने प्रमुख केंद्रीय बलों का नेतृत्व करने वाले वे पांचवें अधिकारी बन गए हैं।

    दरअसल संजय सिंघल से पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के महानिदेशक के रूप में सफी एहसान रिजवी, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में दलजीत चौधरी, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) के महानिदेशक के रूप में आलोक शर्मा, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक के रूप में पीयूष आनंद और एसएसबी के महानिदेशक के रूप में संजय सिंघल शामिल हैं।

    कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने मंगलवार को सिंघल की पदोन्नति को मंजूरी दे दी। वर्तमान में बीएसएफ में विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह 31 अगस्त को महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद की सेवानिवृत्ति के बाद 1 सितंबर को पदभार ग्रहण करने वाले हैं। सिंघल 31 दिसंबर, 2028 को अपनी सेवानिवृत्ति तक या अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे।

    उत्तर प्रदेश पुलिस के पूर्व महानिदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक न केवल राज्य के लिए, बल्कि समग्र रूप से भारतीय पुलिस सेवा के लिए भी अत्यंत गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद एक ही कैडर के पांच IPS अधिकारियों को केंद्रीय अर्धसैनिक और विशिष्ट बलों का नेतृत्व सौंपा गया है। यह उत्तर प्रदेश कैडर की प्रतिभा को दर्शाता है।

    संजय सिंघल ने ईमानदारी, प्रशासनिक कौशल और परिचालन विशेषज्ञता के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की। उन्हें पुलिस नियमों और राष्ट्रीय सुरक्षा ढाँचों की गहरी समझ के लिए जाना जाता है। 2008 और 2015 के बीच उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में उप महानिरीक्षक और बाद में महानिरीक्षक के रूप में विशिष्ट सेवा प्रदान की थी।

    उत्तर प्रदेश में वापस आकर सिंघल ने 2015 से 2024 के बीच महानिरीक्षक, पुलिस महानिदेशक (जीएसओ से डीजीपी), अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अपराध, एडीजी रेलवे और एडीजी स्थापना सहित महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने कई जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में भी कार्य किया और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की कई बटालियनों की कमान संभाली।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular