Tuesday, December 2, 2025
More

    हर्षोल्लास के साथ मना आईसीपी रुपईडीहा का स्थापना दिवस

    बलरामपुर। लैंड पोर्ट रुपईडीहा का द्वितीय स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ विश्वस्तर पर लैंड पोर्ट रुपईडीहा को नई नवेली दुल्हन की तरह सजाया गया। लैंड पोर्ट के कर्मचारी दिनेश निषाद ने कहा कि हम है तुमपे अटके यारा, बर्किन्घम पैलेस लन्दन में सम्मानित आरती ने 52 गज का दामन, कुमारी आस्था पटेल ने पापा मेरी जान, मीनाक्षी ने नन्हे मुन्हे राही हूँ, मोनिका कश्यप ने तेरा पल्लो सरका जाये, महिमा राव ने मैंने पायल है छम्काई एवं बाल कलाकार साक्षी मिश्रा ने मूव टू योर राईट अपनी कलात्मक नृत्य की प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं सभी का मन मोह लिया।

    उप-जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव, चेयरमैन नगर पंचायत रुपईडीहा डॉ. उमाशंकर वैश्य, एस.एस.बी. के उप-सेनानायक रमण जी एवं नेपाल पुलिस के उपेन्द्र चन्द्र ने अपने संबोधन में लैंड पोर्ट रुपईडीहा के द्वितीय स्थापना दिवस की शुभकामना के साथ साथ सदैव प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की शुभकामनाएं दी।

     


    लखनऊ भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय की कथक विशेषज्ञ मिल्की गुप्ता एवं गायन की इती तिवारी को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर उप-जिलाधिकारी नानपारा लालधर यादव ने सम्मानित किया। संस्थापक दिवस के आयोजक सुधीर शर्मा ने आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

    सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्लांट क्वारंटाइन सहायक निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार , इमीग्रेशन प्रभारी राम अवध सिंह ,नेपाल आई.सी.पी. के प्रबंधक तारक जोशी, सुनीता सारो, सोनिया महाबार, मनीष कुमार, सी.एच.ए. हसीब अहमद, रोहित यादव एवं पत्रकार बन्धुवों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
    इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजकुमार वर्मा, राम निरंजन, सोनाली शेखर, ऋषभ सिंह, पुष्कर राय, अरुणय रमण, देवांश सिंह, विवेक श्रीवास्तव का सहयोग रहा।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular