छह लाख सत्तावन हजार रूपये की नगदी बरामद
लखनऊ। अवैध रूप से मादक पदार्थ एवं ड्रग्स के कारोबार करने वाली युवती समेत चार तस्करों को एसटीएफ की टीम ने लखनऊ जनपद के गोमतीनगर में होटल से गिरफ्तार कर लिया।
निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया की काफी दिनों से अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तराष्ट्रीय तस्करों के बारे में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो व कुछ फोटो वायरल हो रहे थे। जिसमे कुछ लड़के व एक लड़की किसी रूम में बैठकर नोटो की गिनती कर रहे हैं तथा नजदीक में ही शराब की बोतलें व हुक्का रखा हुआ था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना गोमतीनगर उ0नि0 हरिनाथ सिंह व महिला आरक्षी सोनम कुमारी को साथ लेकर उ0नि0 सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज मिश्रा, प्रभात कुमार एवं आरक्षी प्रदीप चौधरी की टीम ने ‘‘एसवीजी गेस्ट इन’’ होटल में छापा मारकर तरून निवासी मोती महल स्वीट हाउस के पास तेज कुमार प्लाजा थाना हजरतगंज ,पंकज सोनकर निवासी कैसरबाग,अजमल हुसैन निवासी विजयखण्ड ग्राम उजरियांव थाना गोमतीनगर समेत स्वास्तिका निवासी मनकामेश्वर मंदिर के पीछे थाना हसनगंज को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का दोस्त आर्यन मोबाइल फोन के विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थ एवं ड्रग्स की खरीद फरोख्त करता है। इस काम में हम लोग भी उसका साथ देते है। बीती 16 जुलाई को आर्यन व लकी ने होटल राजधानी में कमरा नंबर -104 बुक करा कर हम लोगों को होटल में बुलाया था।
जिस पर हम लोग होटल गये और वहां पर आर्यन व लकी ने अवैध कारोबार से लाये गये पैसों की गिनती एवं हुक्का व शराब की पार्टी कर रहे थे, उसी समय वीडियो बनाया गया था। जिसे आर्यन ने इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
आर्यन ने सात लाख रूपये एवं मोबाइल फोन हम लोगों को देकर कहा कि तुम लोग कहीं बाहर चले जाओ और इसी पैसे से ठहरने व खाने-पीने में खर्च करना। जब मैं बतांऊगा तब बचा हुआ पैसा लेकर वापस आ जाना। तभी से हम लोग इन्हीं पैसों से जगह बदल-बदलकर इधर-ऊधर छिपकर रहते है।