लखनऊ। घर से नाराज होकर ट्रेन से अनजान जगह जा रहे मूक-बधिर नाबालिग को जीआरपी की टीम ने सी-प्लान एप की मदद से रेलवे स्टेशन अकबरपुर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस उपाधीक्षक रेलवे संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बीती सोमवार को एक मूक-बधिर नाबालिग बालक निवासी गाजीपुर उम्र करीब 17 वर्ष है। जो अपने घऱ से नाराज होकर ट्रेन से रेलवे स्टेशन अकबरपुर आ गया था। प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स के चेकिंग के दौरान बालक अकेला बैठा हुआ मिला था। जिससे पूंछताछ किया गया तो पता चला कि वह मूक-बधिर है जो घर से नाराज होकर ट्रेन मे बैठकर रेलवे स्टेशन अकबरपुर आ गया है।
जिसके परिजन के सम्बंध मे पूंछा तो लिखकर बताया कि मेरा घर उपरोक्त पते पर है।आपरेशन मुस्कान के तहत जरिए सी-प्लान एप के माध्यम से सम्पर्क किया गया तो उक्त लङके के भाई से वार्ता की गई। उसके भाई थाना जीआरपी अकबरपुर आये और बालक को अपनी सुपुर्दगी में घर ले गये। परिजनों ने जीआरपी अकबरपुर की भूरि-भूरि प्रशंसा की।