Saturday, August 30, 2025
More

    कांग्रेस सरकार बनने पर मलिहाबाद क्षेत्र में बनेगा सरकारी डिग्री कॉलेज -इन्दल रावत

    कमलेश वर्मा

    लखनऊ। कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने मलिहाबाद विधानसभा के सरसंडा, सिरगामाऊ,कसमंडी कला, सेमरामऊ, कुसमी, चौखड़ीखेडा, बहरू, गोशालालपुर, नवीनगर, भुलसी, सहिलामऊ, शहजादपुर आदि गांवों में पहुंचकर वोटरों से जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान हाथ का पंजा वाला बटन दबाकर वोट करने की अपील कर रहे हैं। जनसपंर्क के दौरान इन्दल रावत ने बताया कि  मलिहाबाद क्षेत्र आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। आम की मण्डी होने के बावजूद आज तक इस इलाके में आम से बनने वाले किसी भी उत्पाद की कोई प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लग सकी है।
    कभी किसी सरकार या फिर राजनीतिक पार्टी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। मलिहाबाद विधानसभा में समस्याओं का अंबार है लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी हैं, जिनको दूर किया जाना बेहद जरूरी है। यहां बालिका इंटर कालेज में सुधार की खास जरूरत है। इस इलाके में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है। बिजली भी यहां की एक अहम समस्या है। सिंचाई के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। सड़के तो हैं लेकिन अधिकांश जर्जर हो चुकी हैं।
    आम के सीजन को छोड़ दें तो इस इलाके में युवाओं के रोजगार की कोई भी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में जब उन्हें मलिहाबाद की जनता ने विधायक बनाया था।  तब मलिहाबाद क्षेत्र में कई विकास कार्य किए थे। बिजली से लेकर सिचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे कार्यों को जनता ने सराहा था। इस बार हमको आप लोग वोट करिए हम मलिहाबाद को हजरतगंज बना देंगे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular