Monday, January 12, 2026
More

    गोयल क्रिकेट क्लब ने जेआईटी क्लब को 204 रन से हराया

    • समर क्रिकेट चैंपियनशिप लीग

    लखनऊ। विभोर द्विवेदी (93) व मो.जीशान (74) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के बाद घातक गेंदबाजी से गोयल क्रिकेट क्लब ने समर क्रिकेट चैंपियनशिप लीग के मुकाबले में जेआईटी क्लब को 204 रन के बड़े अंतर से मात दी। लार्ड बालाजी क्रिकेट ग्राउंड पर गोयल क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 4 विकेट पर 242 रन का स्कोर बनाया।

    सलामी बल्लेबाज मो.जीशान ने 61 गेंदों पर 10 चौके से 74 रन बनाये। विभोर द्विवेदी ने 60 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के से 93 रन बनाए। शिवम यादव ने 23 रन का योगदान किया। जेआईटी क्लब से मोहम्मद समीर ने दो विकेट चटकाए।

    जवाब में जेआईटी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 39 रन पर ही सिमट गया। टीम से अहसानुर रहमान ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए। अन्य बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में रन नही बना सके। टीम के 6 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।

    गोयल क्रिकेट क्लब से गौरव उपाध्याय ने 3 ओवर में एक मेउन के साथ 9 रन  देकर चार विकेट चटकाए। मोहम्मद हादिन व सौरभ यादव ने तीन-तीन विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गोयल क्रिकेट क्लब के विभोर द्विवेदी को मिला।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular