Monday, January 12, 2026
More

    राष्ट्रसंत जैनाचार्य पुलक सागर महाराज का भव्य चातुर्मास उदयपुर में

    जयपुर। राष्ट्रसंत जैनाचार्य पुलक सागर महाराज का भव्य चातुर्मास उदयपुर में होने जा रहा है। अखिल भारतीय पुलक जन चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत ने बताया कि पुलकसागर महाराज का 6 जुलाई को उदयपुर में सत्रह वर्षों बाद मंगल प्रवेश होगा। इससे पहले आचार्यश्री ने वर्ष 2008 में उदयपुर में चातुर्मास किया था।

    विनोद फांदोत ने बताया कि 6 जुलाई को आचार्यश्री का ऐतिहासिक मंगल प्रवेश उदयपुर में होगा, 12 जुलाई को गुरु गुणगान महोत्सव व 13 जुलाई को चातुर्मास की मंगल कलश स्थापना का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया की चातुर्मास श्रृंखला में 27 जुलाई से 15 अगस्त तक ज्ञान गंगा महोत्सव होगा।

    इसके अंतर्गत 31 जुलाई को मोक्ष सप्तमी, 9 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर विशेष आयोजन होंगे। वहीं पर्वराज पर्यूषण महामहोत्सव 28 अगस्त से 6 सितंबर तक आचार्यश्री के सान्निध्य में होगा। इसके अलावा तपस्वियों का महापारणा 7 सितंबर को होगा और 14 सितंबर को सकल जैन समाज का क्षमावाणी पर्व का आयोजन होगा। आगामी दिनों में कई और भव्य कार्यक्रमों की श्रृंखला रहेगी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular