जयपुर। लघु उद्योग भारती की जगतपुरा इकाई द्वारा आयोजित ‘स्वयंसिद्धा राखी एवं तीज प्रदर्शनी’ का शनिवार को शुभारंभ हुआ। अक्षय पात्र मंदिर के सामने अक्षरधाम खंडेलवाल हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में स्थानीय महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित राखियां, पारंपरिक हस्तशिल्प, सजावटी और घरेलू उपयोगी वस्तुएँ प्रदर्शित की गईं।
मुख्य अतिथि जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर ने प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए महिलाओं की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक कदम हैं, जो महिलाओं को न केवल पहचान देते हैं बल्कि आर्थिक स्वावलंबन की राह भी खोलते हैं।
विशिष्ट अतिथि अक्षय पात्र मंदिर समिति के उपाध्यक्ष राधा प्रिय प्रभु ने महिला कारीगरों के प्रयासों को सराहते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी हमारी समृद्ध परंपराओं और लोककला को संरक्षित करने का एक सराहनीय प्रयास है।
इस अवसर पर लघु उद्योग भारती राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र खुराना, जगतपुरा इकाई सचिव रवीना श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रिया डोडा, उपाध्यक्ष सांची राणा सहित संगठन के कई पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी में लगी उत्पादों की स्टॉल्स को देखने के लिए आगंतुकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पारंपरिक रंगों और लोक कलाओं की छटा से सजी इस प्रदर्शनी ने न केवल महिलाओं के हुनर को मंच दिया, बल्कि रक्षाबंधन और तीज जैसे पारंपरिक पर्वों को भी विशेष स्वरूप प्रदान किया। यह प्रदर्शनी रविवार तक चलेगी।