महिला की हत्या में रुपयों का विवाद आया सामने
लखनऊ। बक्शी का तालाब रेलवे स्टेशन पर शनिवार को घायल मिली महिला की मौत सिर पर भारी वस्तु से वार करने पर हुई थी। मामले का खुलासा करते हुए जीआरपी पुलिस ने चंद घंटो में आरोपी को भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पड़े- एडीजी से लेकर थानेदार तक को देना होगा एक-एक दिन का हिसाब
गंभीर हालत में लहूलुहान मिली थी महिला
बताते चलें कि बीती 30 सितंबर को बीकेटी रेलवे स्टेशन पर सीतापुर निवासी महिला सुशीला गंभीर हालत में लहूलुहान मिली थी। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई थी।
रुपए उधार लिए थे
जीआरपी क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि छानबीन के दौरान पता चला कि हारून अली निवासी फैजुल्लागंज मड़ियांव की महिला से काफी दोस्ती थी। जिसने उससे फल का ठेला लगाने के लिए महिला से कुछ रुपए उधार लिए थे। जिससे वह लौटा नहीं पा रहा था। जिसको लेकर महिला सीतापुर से ट्रेन में बैठकर बीकेटी रेलवे स्टेशन आई थी। जहां स्टेशन पर उसका हारून से विवाद हो गया।इसी गुस्से में आकर उसने गुम्मे से महिला के सिर पर पीछे से जोरदार वार कर दिया। जिससे वह घायल होकर बेहोश हो गई। उसे मरा हुआ समझकर हारून मौके से भाग निकला था। पुलिस ने आरोपी को सीतापुर भगाने के दौरान रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पड़े- “हर घर सोलर अभियान”आयोजित करेगी योगी सरकार
पति की हो गई थी मौत
जीआरपी इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया कि सुशीला के पति की वर्ष 2020 में मौत हो गई थी। उसके एक बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है। वह लखीमपुर में सुशीला के घर पर ही रहती है। सुशीला फैजुल्लागंज के गौरभीठ में किराये के मकान में रहकर लोगों के घरों में घरेलू काम करके जीवन यापन कर रही थी। यहीं रहते हुये उसकी दोस्ती हारुन से हो गई थी। जिसने सुशीला ने कुछ रुपये उधार लिये थे। जिससे हारुन उससे पीछा छुड़ाना चाह रहा था।