लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अपने तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 18वीं विधानसभा के दौरान ही नए विधान भवन की नींव रखी जाएगी। उन्होंने विधानसभा में हुए बदलावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि केवल भवन का विकास ही नहीं हुआ, बल्कि इसकी कार्यप्रणाली में भी सुधार किया गया है।
शनिवार को पत्रकार वार्ता में महाना ने कहा कि बीते तीन वर्षों में विधानसभा सत्र के दौरान केवल दो बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि विधायकों को ठीक से तैयारी कर सवाल पूछने और सत्ता पक्ष के मंत्रियों को सही उत्तर देने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा के कार्यों और कार्यवाही को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एक पुस्तिका भी प्रकाशित की गई है, जो आगंतुकों को उपलब्ध कराई जाती है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका लक्ष्य यूपी विधानसभा को विधायिका की गरिमा के अनुरूप स्थापित करना है। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान पहली बार विधायकों को जन्मदिन की बधाई देने की परंपरा शुरू की गई है।
नए विधान भवन को लेकर उन्होंने कहा कि इसका निर्माण जल्द शुरू होगा, हालांकि इसमें समय लगेगा। लेकिन 18वीं विधानसभा के कार्यकाल के दौरान ही इसकी नींव रख दी जाएगी। इस अवसर पर विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।