राम किशोर
लखनऊ। माल विकासखंड मुख्यालय की दीवाल से सटा माल पंचायत का लाखों की लागत से बना हाईटेक शौचालय अधिकारीओं की अनदेखी के कारण अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है। शौचालय के अंदर ना ही पानी की व्यवस्था दुरुस्त है और सीटें टूटी पडी है।

पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायत माल में वित्तीय वर्ष2020/21 में हाईटेक शौचालय का निर्माण लगभग बाइस लाख की लागत से कराया गया था। कुछ माह छोड़कर यह शौचालय उपयोग करने लायक नही रहा, क्योंकि शौचालय में लाइट की व्यवस्था भी दुरुस्त नहीं है। सरकार ने ग्रामीणों की सुविधा और बाहर से आने जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए शौचालय बनाया गया था। लेकिन यहां पर शौच करना तो दूर अंदर जाने लायक भी नहीं है।

ग्रामीणों ने कई बार खंड विकास अधिकारी से शिकायत भी की लेकिन नतीजा शिफर रहा। जिम्मेदार सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीण व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है और खुले में शौच जाने को मजबूर होना पड़ता है। वहीं सरकार के स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहे हैं। साथ शौचमुक्त अभियान को पलीता लगा रहे हैं।

यह भी पढ़े-योगी सरकार ने यूपी के ग्रामीणों का माफ किया ‘सामुदायिक अंशदान’
ग्रामीणों के अनुसार
ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया कि जब ब्लॉक मुख्यालय से सटा हुआ बना हाईटेक शौचालय की स्थिति यह है और जिम्मेदारो के पास मौके पर जाकर देखने की फुर्सत तक नहीं निकल पा रही तो फिर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किस तरह होता होगा यह तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।