Thursday, October 23, 2025
More

    हाकी : यूपी हॉस्टल, इण्डियन ऑयल, पीएसबी व सीआरपीएफ सेमीफाइनल में

    लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर स्थित पूर्व ओलम्पियन पद्मश्री मोहम्मद शाहिद एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टडियम में खेली जा रही 40वीं ऑल इण्डिया केडी सिंह बाबू प्राइजमनी हाकी टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैचों में कम्बाइंड यूपी हॉस्टल ने टाटा को 6-1 गोल और सीआरपीएफ ने उत्तर प्रदेश एकादश को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-2 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। शनिवार को विश्राम के बाद रविवार को पहला सेमीफाइनल मैच इण्डियन ऑयल बनाम कम्बाइंड यूपी स्पोट्र्स हॉस्टल के बीच और दूसरा सेमीफाइनल मैच पीएसबी और सीआरपीएफ के बीच खेला जायेगा।

    लीग का पहला मुकाबला यूपी एकादश और सीआरपीएफ के बीच खेला गया। सीआरपीएफ ने खेल के शुरूआती दौर से मेजबान यूपी एकादश पर न सिर्फ दबाव बनाया बल्कि उनके खेल पर विराम भी लगाया। नतीजे में मेजबान टीम को सीआरपीएफ से 2-3 गोल से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि यूपी ने खेल के अंतिम क्षणों में दो गोल दागने में सफलता जरूर हासिल की। सीआरपीएफ की ओर से लवजीत सिंह ने 18वें मिनट में मैदानी गोल दागर टीम का खाता खोलते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। इसके ठीक दो मिनट बाद 20वें मिनट में सीआरपीएफ के मोहम्मद वसी उल्लाह खान ने मैदानी गोल से टीम का स्कोर 2- पहुंचाया तो प्रतिद्वंद्वी टीम कमजोर साबति होने लगी। इसी क्रम में खेल के 32वें मिनट में सीआरपीएफ की ओर से लवजीत सिंह ने टीम के खाते में दूसरा मैदानी गोल दगाकर टीम का स्कोर 3-0 कर दिया।

    शेष समय में यूपी एकादश ने अपने खेल को संभाला और साथ ही आक्रमकता को अपनाया। इसका फायदा उठाते हुए खेल के 51वें मिनट में शाहरुख अली ने साथी खिलाड़ी के पास पर मैदानी गोल दागा और टीम का स्कोर 1-3 कर दिया। वहीं खेल के अंतिम क्षणों में यूपी की ओर से 59वें मिनट में केतन कुशवाहा ने मैदानी गोल से टीम का स्कोर 2-3 कर दिया जो कि खेल के अंत तक यही स्कोर बरकरार रहा ऐसे में यूपी एकादश को 2-3 गोल की हार से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

     

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular