गानों पर आईएएस आलोक रंजन व अन्य अतिथि झूमे
लखनऊ । कायस्थ परिवार द्बारा होली मिलन पर फूलो की होली का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाज की महिला सदस्यों व मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व आईएएस आलोक रंजन, आपीएस उमेश श्रीवास्तव, जस्टिस सुधीर सक्सेना, भाजपा प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, डा. ए.के. श्रीवास्तव ने जमकर होली खेली। आये हुए लोग कई आयोजित गीत-संगीत, गायन, नृत्य व फूलों के में लगातार झूमते व थिरकते रहे।

गोमती नगर स्थित बौद्ध संस्थान में आयोजित होली मिलन समारोह कार्यक्रम संयोजक दिनेश खरे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमने समाज की समितियों की सीमा तोड़ते हुए सभी को एकजुट करने का प्रयास किया है। हम सभी अब आगे से वार्ड स्तर पर कमेटी बनाकर 6० वर्ष के अधिक वृद्धजनों को सप्ताह में एक बार मिलकर उनका सुबह-शाम संदेश भेजकर हालचाल लेंगे।

एक-दूसरे का साथ दें
जबकि पूर्व आईएस व मुख्य सचिव रहे आलोक रंजन ने कहा कि आज जरूरत है कि समाज के लोग एक-दूसरे का साथ दें और ऐसे लोगों की मदद करें जो पड़ना चाहते हैं लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने सिविल सेवाओं में कायस्थो की घटती संख्या पर भी चिंता जतायी।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि संख्याबल ही आज की तारीख में सबसे बड़ी ताकत हैं। हमें एकजुट होना होगा और एक स्वर में अपनी किसी मांग को रखना होगा तभी वह पूरी होगी।
पूर्व आईपीएस उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि आगे आने वाले समय में नगर निगम और लोकसभा चुनाव होने हैं हमें पूरे समाज को एकजुट होकर किसी प्रत्याशी की मांग करनी चाहिए।
इस मौके पर संजीव वर्मा, डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव, बलदाऊ श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, डा. अलका सक्सेना, रंजना श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विचारक मनीष हिंदवी ने किया।
इस मौके पर संजीव वर्मा, डा. ज्योत्सना श्रीवास्तव, बलदाऊ श्रीवास्तव, विभा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, डा. अलका सक्सेना, रंजना श्रीवास्तव आदि ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ विचारक मनीष हिंदवी ने किया।